तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर लोको पायलट समेत दो की मौत

 तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर लोको पायलट समेत दो की मौत 



परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


बांदा।रेलवे स्टेशन से घर वापस जाते समय सहायक लोको पायलट और उसके दोस्त की मां को कालूकुआं ओवरब्रिज के पास बालू भरे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार फैजाबाद निवासी माधुरी साहू (55) पत्नी स्व.विनोद साहू का बेटा अंकित बांदा रेलवे स्टेशन में सहायक लोको पायलट के तौर पर कार्यरत है। उसके साथ मां माधुरी भी तकरीबन डेढ़ माह से रह रही थी। ड्यूटी होने के कारण अंकित की मां को छोड़ने के लिए उसका दोस्त सहायक लोको पायलट सुर्यहास मौर्य (26) पुत्र विजयी मौर्य निवासी चंदौली शनिवार की देर रात रेलवे स्टेशन पहुंचा।

माधुरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस से बनारस जाना था।स्टेशन में माधुरी के सीनें में तेज दर्द होने लगा। इस पर सूर्यहास ने अंकित को फोन कर जानकारी दी। अंकित ने दोस्त से मां को घर छोड़ने को कहा। सूर्यहास दोस्त की मां को स्कूटी में बैठाकर वापस घर जा रहा था, तभी कालूकुंआ ओवर ब्रिज के पास बालू भरे ट्रक ने स्कूटी सवार दोनों लोगों को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।

सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि कालूकुआं के पास दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर जाकर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र