जमीनी विवाद के मामले को लेकर युवक पर किया जानलेवा हमला,

 जमीनी विवाद के मामले को लेकर युवक पर किया जानलेवा हमला, 



बांदा - जनपद से एक और नया मामला निकलकर सामने आ रहा है जिसके अंतर्गत गुरुवार 7 दिसंबर को एक व्यक्ति अपने खेत देखने गया था जिसको अकेला पाकर कुछ लोगो ने मिलकर उसके साथ मार पीट करके लहूलुहान करने का मामला सामने आया है।

आपको बता दे कि यह पूरा मामला जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निवाइच का है जहां के निवासी  पवन कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने खेत की निगरानी करने गया था और मुझको अकेला पाकर कुछ लोग मारने पीटने लगे।

आगे पीड़ित ने बताया कि हमारी जमीन के मामले का विवाद था जोकि अधिकारी गणों की उपस्थिति में निपटारा भी हो गया तथा उस जमीन का नतीजा हमारे पक्ष में आया।

वहीं पीड़ित ने आगे बताया कि मुझे कुछ पता नहीं था कि मेरे ऊपर हमला कर दिया जाएगा, इस दौरान पीड़ित ने हमलावरों में पुरुषों के साथ महिलाओं के होने की भी जानकारी दी तथा आवश्यक कार्यवाही की मांग की।

वहीं डॉक्टर ने पीड़ित के ऊपर हमले में आई चोट और हड्डी फ्रैक्चर होने की संभावना की पुष्टि की है।

आपको बता दे कि अभी घायल पीड़ित का जिला अस्पताल बांदा में सुचारू रूप से इलाज चल रहा है।

टिप्पणियाँ