कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक गम्भीर, डॉक्टर ने किया रेफर
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के सहली गाँव के समीप कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे कार चालक ने घायल बाइक चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गाँव निवासी सत्य प्रकाश तिवारी का 23 वर्षीय पुत्र विकास तिवारी हाल मुकाम राधा नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती आज वह बाइक पर सवार होकर गाँव से राधा नगर आ रहा था। जब वह मलवा थाना क्षेत्र के सहली गाँव से आगे बढ़ा तभी सामने से आ रही कार UP 71 V 8353 से उसकी भिड़ंत हो गई। कार की भिड़ंत में बाइक चालक विकास रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक तुरन्त मौके रुक कर घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। एम्बुलेन्स पहुंचने में समय लगा तो कार चालक खुद अपनी कार में घायल को सवार कर जिला अस्पताल ला रहा था। तभी रास्ते मे जखनी गाँव के समीप एम्बुलेन्स मिल गई तो एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही घायल के परिजन व कार चालक उसी कार से घायल को किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए।