दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा तेलियानी विकासखंड में कैंप लगाकर दिव्यांगों को निर्गत किया गया प्रमाण पत्र

 दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा तेलियानी विकासखंड में कैंप लगाकर दिव्यांगों को निर्गत किया गया प्रमाण पत्र



फतेहपुर।जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि वि०ख० तेलियानी में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शिविर / कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 15 दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस शिविर में 07 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए। तत्क्रम में यह भी अवगत कराना है कि विभाग द्वारा दि०- 05.12.2023 को वि०ख0 हसवा में शिविर / कैम्प आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। इस शिविर में दिव्यांगजनों द्वारा निम्न अभिलेखों को अपने साथ लाना अनिवार्य है, जिससे आयोजित शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही इस शिविर में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

आवश्यक अभिलेख-

1- 40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र। 

2- आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रु0 56460.00 वार्षिक तक) ।

3- आधार कार्ड।

4- जाति प्रमाण पत्र।

5- पासपोर्ट साईज 02 फोटो।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र