मोटर साइकिल की टक्कर से घायल बृद्ध की इलाज के दौरान मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में स्थित स्टेट बैंक के समीप मोटर साइकिल सवार ने पैदल जा रहे बृद्ध को टक्कर मार दिया था। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल जो गया था आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र कंसा खेड़ा गाँव निवासी स्व. जगत नरायन तिवारी का 65 वर्षीय पुत्र कैलाश नाथ तिवारी किसी काम से 12 नवंबर को कस्बे में पैदल जा रहा था। जब वह स्टेट बैंक के समीप पहुंचा तभी बुलट मोटर साइकिल सवार ने उसको टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। हालत गम्भीर होने के चलते कानपुर रेफर कर दिया गया था। वहां से वापस आने पर उसका इलाज बिंदकी में चल रहा था। आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र अशोक कुमार तिवारी ने दिया।