जिला अस्पताल के शौचालय में गिरकर बृद्ध की मौत
फतेहपुर। जिला अस्पताल में शौचक्रिया करने गया बृद्ध अचानक गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई कुछ समय बाद जब अस्पताल के स्टॉप ने देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांचपड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के भीलगांव निवासी स्व. मौला रैदास का 70 वर्षीय पुत्र मूलचंद रैदास बीती रात जिला अस्पताल के शौचालय में शौचक्रिया करने गया था। तभी गिरकर उसकी मौत हो गई कुछ समय पश्चात जब अस्पताल के स्टॉप ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि 29 नवम्बर को उसकी पत्नी शिया दुलारी रोड हदशे में घायल हो गई थी। उसी को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती था। बीती रात शौचक्रिया को गया था तभी गिरकर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर उसका कोई भी परिजन नही आया।