भाजपा सभासद ने अवैध अतिक्रमण की किया शिकायत
उप जिलाधिकारी को सौपा पत्र
बिंदकी फतेहपुर।भाजपा सभासद ने उप जिलाधिकारी को एक पत्र सौंप कर आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों द्वारा रास्ते में अवैध अतिक्रमण किया गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है सभासद ने जांच एवं नाप कराकर अवैध अतिक्रमण को खोले जाने की मांग की है।
नगर पालिका परिषद बिंदकी के मोहल्ला जहानपुर वार्ड नंबर 15 के भाजपा सभासद विशाल गुप्ता ने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव को एक पत्र सौपा जिसमें कहा गया कि उनके वार्ड में कुछ लोगों द्वारा रास्ते में अवैध अतिक्रमण किया गया है अवैध अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित है भाजपा सभासद ने उप जिलाधिकारी से मांग किया कि रास्ते की जांच एवं नाप कराई जाए जिसके कारण रास्ते का अवैध अतिक्रमण हटाया जाए और रास्ते का आवागमन ठीक से हो सके इस मामले में उप जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।