ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार पुजारी की मौत

 ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार पुजारी की मौत


फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली रोड पावर हाउस के सामने शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से 60 वर्षीय साइकिल सवार पुजारी की मौत हो गई। घटना कर भाग रहे चालक को पुलिस ने हिरासत मंे ले लिया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टीसी गांव निवासी शिवभजन द्विवेदी का पुत्र रमेश द्विवेदी पुजारी है। बताते हैं कि आज शाम पूजा कर साइकिल से घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह राधानगर पावर हाउस के सामने पहुंचा उसी समय आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। समाजसेवी अशोक तपस्वी ने तत्काल वृद्ध को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी के चिकित्सक ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

सड़क हादसे में युवक की मौत

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के समीप एनएच-2 ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 27 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार उर्फ राजू तिवारी का पुत्र रामजी उर्फ श्रेय तिवारी बाइक से अपनी बहन माया पत्नी रज्जन द्विवेदी के यहां गया था। वापस लौटते समय जब वह मौहार के समीप ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा है।

----------------------------------------------------------------------------------

खेत में काम कर रहे किसान की मौत

फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कंसाही में खेतों में काम करते समय लगभग 49 वर्षीय एक किसान की अचानक हालत बिगड़ जाने पर मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कंसाही गांव निवासी स्व. सुदर्शन का पुत्र मनोज कुमार सोनकर अपने खेतों में काम कर रहा था। शाम लगभग साढ़े चार बजे अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और खेत में ही गिरकर उसकी मौत हो गई। उधर गांव वालों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन शव को घर लाए और सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

एचटी लाइन की चपेट में आकर महिला की मौत

फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम निबावर में छत पर कपड़े फैलाने गई 47 वर्षीय महिला की एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार निबावर गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी संजय देवी शुक्रवार की दोपहर छत पर कपड़े फैला रही थी। तभी ऊपर से गुजरी एचटी लाइन के करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पति ने बताया कि एक वर्ष पूर्व खंभा टूट गया था। तब से तार घर पर लटका था। कई बार विद्युत विभाग से शिकायत की गई लेकिन तार सही नहीं किया गया। जिसके चलते आज उसकी पत्नी के साथ हादसा हो गया।

----------------------------------------------------------------------------------

सड़क हादसों में दो घायल

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के खासमऊ गांव निवासी विवेक दत्त तिवारी का 60 वर्षीय पुत्र रामचंद्र तिवारी साइकिल से सामान लेकर घर वापस आ रहे थे। जैसे ही वह बभनपुरवा के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार हथगाम थाना क्षेत्र के लाल का पुरवा गांव निवासी राममिलन का 16 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार ई-रिक्शा में मटर लादकर खागा छोड़ने आया था। वापस लौटते समय जैसे ही ई-रिक्शा सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बहेरा के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र