प्रसव के दो दिन बाद हालत बिगड़ने पर जच्चा की मौत

 प्रसव के दो दिन बाद हालत बिगड़ने पर जच्चा की मौत


- मायका पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज प्रथा का मढ़ा आरोप

फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बहेरा में प्रसव के दो दिन बाद हालत बिगड़ने पर जच्चा को उपचार के लिए कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई वहीं मृतका के पिता व भाई ने ससुरालीजनों पर दहेज प्रथा का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के थाना बबेरू कमासिन रोड निवासी घनश्याम ने अपनी 23 वर्षीय पुत्री शिवानी की शादी पांच फरवरी 2023 को बृजेश उर्फ राजेश निवासी अल्लीपुर बहेरा के साथ की थी। बताते हैं कि 17 जनवरी को शिवानी ने प्रसव के दौरान एक शिशु को जन्म दिया और दो दिन बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जिस पर इलाज के लिए कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पति ने बताया कि 17 तारीख को उसकी पत्नी का प्रसव हुआ था। एक दिन बाद हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिसे कानपुर ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता घनश्याम व भाई ओम प्रकाश ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। बेरोजगार होने के कारण आये दिन पैसों की मांग करते थे। शादी के एक साल बाद पिता ने तीन लाख रूपये दिया था और 25 अक्टूबर 2023 को भाई ने आनलाइन पचास हजार भेजा था। उनका कहना है कि जब प्रसव के दौरान उसकी मां प्रभावती भी पुत्री की ससुराल में थी। जब हालत बिगड़ी तो ससुरालीजन उसको लेकर जाने लगे। जब मां ने पूछा तो धक्का देकर गिरा दिया। कहना है कि साजिश के तहत उसकी पुत्री की हत्या की गई है। मृतका के भाई ने फोन पर जानकारी दिया कि ससुरालीजन उसकी बहन का अंतिम संस्कार देर शाम कर रहे हैं। यहां पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद है। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सूरज ढलने के बाद किए जा रहे अंतिम संस्कार पर जब भाई ने आपत्ति जताई तो उसके साथ गाली-गलौज की गई और जबरन शव का अंतिम संस्कार करने पर अड़े हैं।

------------------------------------------------------------------------------------

विवाह के पहले युवती ने फांसी लगा दी जान

- पिता ने होने वाले दामाद पर नकदी व बाइक की मांग किए जाने का मढ़ा आरोप

फतेहपुर। विवाह के 25 दिन पहले ही एक 23 वर्षीय युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका के परिजनों ने होने वाले दामाद पर पुत्री को फोन पर नकदी व बाइक की मांग किए जाने का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार जहानाबाद कस्बा के मुहल्ला अंबेडकरनगर निवासी रमेश की पुत्री ज्योति उर्फ कोमल ने गुरूवार की शाम घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता रमेश ने बताया कि उसकी पुत्री की 13 फरवरी को कानपुर नगर के थाना साड़ गांव भीतरगांव निवासी रज्जन के पुत्र श्रवण के साथ शादी होनी थी। इसी बीच श्रवण पुत्री को फोन करके दहेज में ढाई लाख रूपये व बाइक की मांग कर रहा था। उधर पुत्री ने संकोच के चलते अपने परिजनों को जानकारी नहीं दी और अंदर ही अंदर मानसिक तनाव में आकर घटना को अंजाम दे दिया। मृतका के पिता ने बताया कि वह ससुरालीजनों पर कानूनी कार्रवाई करवाएगा।

-----------------------------------------------------------------------------------

वृद्धा ने फांसी लगाकर दी जान

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर में गुरूवार की रात बीमारी से तंग आकर 70 वर्षीय वृद्धा ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गौसपुर गांव निवासी स्व. रामनारायण की पत्नी जग्गी देवी पिछले कई वर्षों से बीमार चल रही थी। काफी इलाज कराया गया लेकिन कोई फायदा न हुआ। गुरूवार की रात उसने उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग गहरी नींद सो रहे थे। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो फांसी पर महिला का शव देख घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

युवक को ससुरालीजनों ने पीटकर छत से फेंका

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम मंझूपुर अपनी ससुराल पत्नी व पुत्री को लेने आये 23 वर्षीय युवक को ससुरालीजनों ने लाठी-डंडो व लात-घूसों से पीटकर छत से नीचे फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के मुहल्ला लहुरी सरांय निवासी सहाब उद्दीन का पुत्र निजामुद्दीन दो दिन पूर्व अपनी ससुराल पत्नी सिमरन व पुत्री अलीजा को लेने गया था। किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर पत्नी सिमरन, सास रूबीना, ससुर महमूद व साले शाहिद व शालू ने उसको लाठी-डंडो से पीटकर छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी एक टांग व कूल्हा टूट गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल ने बताया कि बीस दिन पूर्व मामूली बात पर उसका झगड़ा पत्नी से हो गया था। जिस पर वह पुत्री को लेकर मायके आ गई थी। जब वह लेने गया तो ससुरालीजनों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मां अनवरी ने बताया कि जब वह थाने रिपोर्ट लिखाने गई तो गांव के प्रधान ने गाली-गलौज करते हुए धमकी देते हुए कहा कि अगर समझौता नहीं किया तो उसके पुत्र को दहेज प्रथा में जेल भिजवा देंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र