चारो ओर छा गया एक ही नाम,गूँज रहा है जय श्री राम
बिदकी फतेहपुर।अयोध्या मे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जिले के चौडगरा कस्बा क्षेत्र में भी गजब का उत्साह है,अयोध्या सा माहौल बनाने के लिए कस्बे के मंदिरों में भव्य सजावट की गई है।जगह जगह भजन कीतर्न एवं भंडारे का आयोजन चल रहा है।श्री राम नाम संकीर्तन से वातावरण गूँज रहा है।चारो ओर माहौल राममय हो गया है।चौडगरा कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए हैं।सुबह से ही पूजा अर्चना के साथ ही सुंदरकांड के कार्यक्रम चल रहे हैं।इसके साथ ही साई गांव के श्री झारखंडेश्वर मंदिर में अखंड रामायण समापन के पश्चात प्रसाद वितरण शुरू किया गया है।मौहार गांव के श्री बाबा वन बिहारी मंदिर प्रांगण से पूरे गांव के भ्रमण के लिए भगवान श्री राम की अद्भुत झांकी निकाली गई है।हरसिंहपुर ग्राम में भगवान को भोग लगाकर के प्रसाद वितरित किया जा रहा है।जलाला के शिव मंदिर में सुंदरकांड चल रहा है इसके बाद प्रसाद वितरण शुरू किया जाएगा।