किशोरी समेत दो ने लगाई फांसी, छात्रा ने जहर खाकर दी जान

 किशोरी समेत दो ने लगाई फांसी, छात्रा ने जहर खाकर दी जान


फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में जहां किशोरी समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली वहीं कुरवल गांव में बीएससी की छात्रा ने संदिग्ध अवस्था में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार कुरवल गांव निवासी रमेश निषाद की पुत्री सत्यवती ने रविवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसी थाने के दलेलखेड़ा गांव निवासी रिजवान की 17 वर्षीय पुत्री गौसिया ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर के अंदर अपनी ही चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि भारतपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार के 22 वर्षीय पुत्र जीतू ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में जीतू के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व उसकी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया था। जिस पर मृतका के पिता ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। एक साल बाद वह जमानत पर छूटकर आया था और बीती रात प्रेमिका के वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

------------------------------------------------------------------------------------

अचानक हालत बिगड़ने से सुरक्षा गार्ड समेत दो की मौत

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित आबकारी विभाग में तैनात सुरक्षा गार्ड की रविवार की रात अचानक तबियत बिगड़ जाने पर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बिंदकी में संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ने पर 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ठंड लगने से मौत बताया है।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रस्तोगीगंज मुहल्ला निवासी स्व. राधेश्याम रस्तोगी का 57 वर्षीय पुत्र राकेश रस्तोगी आबकारी विभाग में सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनात था। रविवार की रात लगभग दस बजे अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जब तक मौजूद अन्य कर्मचारी कुछ समझ पाते उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। इसी प्रकार पुरानी बिंदकी निवासी अवधेश सिंह की पत्नी सीमा देवी की रात अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर हैलट पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

सड़क हादसों में दो की मौत, एक गंभीर

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से परिजन उसे रेफर कराकर लखनऊ ले गये।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी बच्छराज का 38 वर्षीय पुत्र महेश कुमार अपने साथी कामता पुत्र गोवर्धन के साथ बाइक से किसी काम से जा रहा था। जब यह लोग मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कामता गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार गाजीपुर कस्बा निवासी नन्हे शाह का 40 वर्षीय पुत्र अली अहमद बाइक से जैसे ही घर से कुछ दूर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरसम में सोमवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में 22 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार कोरसम गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सोनकर की पत्नी गीता देवी ने सोमवार की सुबह लगभग सात बजे घर के अंदर उस समय फांसी लगा लिया जब घर के सभी लोग कार्यों में व्यस्त थे। तभी किसी की नजर फांसी पर लटकी गीता पर पड़ गई और उसे तत्काल फंदे से उतारकर सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया। जहां इलाज करा रहे भाई धर्मेंद्र निवासी जोनिहां थाना बिंदकी ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसकी बहन को पैसे व अन्य दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। यही नहीं सास, ननंद व देवर आए दिन खरी-खोटी सुनाते थे। ससुरालीजनों के तानों से तंग आकर उसकी बहन ने घटना को अंजाम दिया है।

----------------------------------------------------------------------------------

ई-रिक्शा पलटने से चालक गंभीर

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट जाने से 36 वर्षीय चालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव निवासी जुगराज का पुत्र रणजीत ई-रिक्शा चालक है। आज सुबह रिक्शा लेकर मलवां की ओर आ रहा था। तभी रेवाड़ी के समीप अनियंत्रित होकर पलट जाने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने चालक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र