तार तार हो जाएगा इंडिया गठबंधन: राहुल प्रधान

 तार तार हो जाएगा इंडिया गठबंधन: राहुल प्रधान




न्यूज़।बसपा सुप्रीमो मायावती के 'गिरगिट' वाले बयान पर उन्नाव से भाजपा (किसान मोर्चा) पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य:राहुल प्रधान ने इंडिया गठबंधन पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन गिरगिटों का समूह है और समय आने पर रंग बदलेगा. श्री प्रधान ने कहा कि अखिलेश ही क्यों सब रंग बदल रहे हैं. बता दें कि जन्मदिन के मौके पर मायावती ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए गिरगिट तक बता डाला था।

राहुल प्रधान का इंडिया गठबंधन पर हमला

बसपा चीफ मायावती के बयान पर भाजपा नेता राहुल प्रधान प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि गिरगिट ममता भी हैं, मायावाती भी हैं, अभी पता नहीं कितने लोग गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन गिरगिटों का समूह है. समय पर रंग जरूर बदलेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी श्री प्रधान ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैंने शुरू में ही भविष्यवाणी की थी कि लोकसभा का चुनाव नजदीक आने दीजिए. इंडिया गठबंधन तार-तार हो जाएगा।कल अखिलेश यादव भी अकेले चुनाव लड़ने को कहेंगे।

राहुल प्रधान ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान हो गए हैं. राम मंदिर के उद्घाटन से इंडिया गठबंधन वाले सोच नहीं पा रहे है कि अब आगे क्या करें. उन्होंने कहा कि मोदी के डर की वजह से इंडिया गठबंधन बना है. अब विपक्ष का गठबंधन साथ चलनेवाला नहीं है. अभी ममता बनर्जी और मायावती ने अकेले लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने की घोषणा की है. कल अखिलेश यादव भी अकेले लड़ने की बात कहेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव नजदीक आने के साथ इंडिया गठबंधन का कुनबा पूरी तरह से तार तार हो जाएगा।

टिप्पणियाँ