एसपी की चौखट पहुंचते ही थानेदार ने पीड़ित को बुलाया थाने

 एसपी की चौखट पहुंचते ही थानेदार ने पीड़ित को बुलाया थाने



 मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जिला अस्पताल


फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में मारपीट के मामले में थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत पीड़ित जब एसपी की चौखट पहुंचा तो थानेदार ने पीड़ित को थाने बुलाया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मुस्तफापुर गांव निवासी नरेश पुत्र जगदेव रैदास ने बताया कि मंगलवार को गांव के ही राजेश मौर्य पुत्र सज्जू मौर्य, अखिलेश मौर्य पुत्र राजेश मौर्य, असंत पुत्र अज्ञात आदि उसके भाई सुरेश पुत्र जगदेव रैदास के आवासीय पट्टे की जमीन में कब्जा करने की नियत से दबंगई के बल पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे बुरी तरह से मारापीटा। जिससे भाई का हाथ टूट गया और गंभीर चोटे आयीं। जब वह इसकी शिकायत लेकर थाने गया तो वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर वह सीधे पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचा। एसपी की चौखट पहुंचते ही थानेदार ने फोन करके पीड़ित को थाने बुलाया। वह अपने भाई को लेकर थाने पहुंचा जहां पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए घायल भाई को उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।

-----------------------------------------------------------------------------------

घायल की उपचार दौरान मौत

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज एनएच-2 में विगत बीस दिन पूर्व डिवाइडर से बाइक टकराने से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान घर पर ही मौत हो गई। बताते चलें कि ललौली थाना क्षेत्र के आबू मुहम्मदपुर बनरसी गांव निवासी स्व. बाबू का पुत्र भिखारी दस जनवरी को अपने मित्र के साथ रिश्तेदारी में गया था। वापस लौटते समय लोधीगंज के समीप अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि उसका पुत्र घायल हुआ था। इलाज के बाद चिकित्सकों ने घर वापस भेज दिया था। चिकित्सक ने घायल को कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। कानपुर में दस दिनों तक इलाज कराने के बाद परिजन उसे घर ले आये थे। घर पर ही उसका उपचार चल रहा था। बीस दिन बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

पत्नी से झगड़ युवक ने लगाई फांसी

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भोलापुर में पत्नी से लड़ने के बाद 30 वर्षीय एक युवक ने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार भोलापुर गांव निवासी रामराज यादव का पुत्र संजय कुमार यादव का अपनी पत्नी सूमा देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर वह गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल पहुंचकर चिल्वर के पेड़ में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानवर चरा रहे लोगों ने फांसी पर लटके संजय का शव देख परिजनों को जानकारी दी। रोते-बिखलते परिजन मौके पर पहुंचे। किसी ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

खौलता दूध गिरने से मासूम झुलसी

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा बहुआ मुहल्ला कृष्ण नगर में मंगलवार की सुबह खौलता दूध गिर जाने से तीन वर्षीय मासूम झुलस गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार कृष्ण नगर निवासी अब्दुल हमीद की पुत्री रहमती आज सुबह खेलते-खेलते किचेन में पहुंच गई तभी गैस में चढ़ा खौलता दूध अचानक उसके ऊपर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल मासूम को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

ट्रेन से गिरकर युवक घायल

फतेहपुर। खागा व सतनरैनी स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह ट्रेन से गिरकर लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ ने घायल को सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। समाचार लिखे जाने तक युवक के नाम की जानकारी नहीं हो सकी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र