वर्षा/ ओलावृष्टि के कारण भेडो में मची भगदड़ के चलते 167 भेडो की मौत जबकि 16 भेडे घायल

 वर्षा/ ओलावृष्टि के कारण भेडो में मची भगदड़ के  चलते 167 भेडो की मौत जबकि 16 भेडे घायल



फतेहपुर ।सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर उनवा गांव में बीती रात वर्षा /,ओलावृष्टि के कारण भेड़ों में मची भगदड़ की वजह से 167 भेडो की मौत हो गई जबकि 16 भेडे घायल हो गई।सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार द्वारा जांचों उपरांत पशु चिकित्साधिकारी को पोस्टमार्टम हेतु निर्देशित किया गया।

जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के मंझूपुर का निवासी राम सजीवन पाल, रामखेलावन, रामबरन, अंशु पाल तथा रामधनी, कमल किशोर पाल निवासी कुरूस्तीकलां कला सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर उनवा गांव भेड़ चराने हेतु आए थे रात होने के चलते वहीं रुक गए और बीती रात तेज बारिश/ओलावृष्टि होने के चलते भेडो के बीच भगदड़ मच गई जिससे 167 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई जबकि 16 भेडे घायल हो गई। 

उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि नियम अनुसार राहत प्रदान किए जाने के संबंध में कार्रवाई की जा रही है

टिप्पणियाँ
Popular posts
कार की टक्कर से बाइक सवार लेखपाल की दर्दनाक मौत
चित्र
बजरंग सेना टीम ब्लॉक खजुआ के द्वारा एसडीएम को सोपा गया ज्ञापन
चित्र
जयराम नगर चौराहे में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
चित्र
पुलिस भर्ती बोर्ड दौड़ परीक्षा में दौड़ करते समय चार युवतियां गिरकर गम्भीर रूप से हुई घायल
चित्र
समारोह के बीच इंटर के छात्रों को विदा करता विद्यालय प्रबंध तंत्र
चित्र