वर्षा/ ओलावृष्टि के कारण भेडो में मची भगदड़ के चलते 167 भेडो की मौत जबकि 16 भेडे घायल
फतेहपुर ।सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर उनवा गांव में बीती रात वर्षा /,ओलावृष्टि के कारण भेड़ों में मची भगदड़ की वजह से 167 भेडो की मौत हो गई जबकि 16 भेडे घायल हो गई।सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार द्वारा जांचों उपरांत पशु चिकित्साधिकारी को पोस्टमार्टम हेतु निर्देशित किया गया।
जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के मंझूपुर का निवासी राम सजीवन पाल, रामखेलावन, रामबरन, अंशु पाल तथा रामधनी, कमल किशोर पाल निवासी कुरूस्तीकलां कला सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर उनवा गांव भेड़ चराने हेतु आए थे रात होने के चलते वहीं रुक गए और बीती रात तेज बारिश/ओलावृष्टि होने के चलते भेडो के बीच भगदड़ मच गई जिससे 167 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई जबकि 16 भेडे घायल हो गई।
उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि नियम अनुसार राहत प्रदान किए जाने के संबंध में कार्रवाई की जा रही है