डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

 डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण




फतेहपुर। जिलाधिकारी  श्रीमती सी0 इन्दुमती,  पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार में निरुद्ध महिला/ पुरूष बैरिक, वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता आदि को देखा। उन्होंने निरुद्ध महिला/पुरूष बन्दियों के थैलों की सघन तलाशी कराई, जहां कोई आवावांक्षनीय सामाग्री नही पायी गयी। उन्होंने जेल अधीक्षक से कहा कि रसोईघर से निकलने वाले वेस्ट मैटेरियल, सब्जी के छिलके आदि से  खाद बनाई जाय। साथ ही कहा कि जिन बन्दियों को विधिक सहायता की आवश्यकता है, को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने वीसी के माध्यम से जेल में निरुद्ध बंदियों की सुनवाई के हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में जाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से निरुद्ध बंदियों की हुईं सुनवाई का रजिस्टर का अवलोकन किया एवं जानकारी ली, साथ ही जेल परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता की जांच की, सभी सीसीटीवी कैमरे चलते हुए पाए गए।

इस अवसर पर  जेल अधीक्षक  मो0 अकरम, जेलर सुरेश चंद्र, डिप्टी जेलर कृपाल सिंह सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ