व्यापारी के साथ हुई मारपीट कांड की डीसीपी ने की जांच पडताल

 व्यापारी के साथ हुई मारपीट कांड की डीसीपी ने की जांच पडताल




कानपुर।महाराजपुर थाना के क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुर गांव में व्यापारी के साथ हुई घटना के बाद डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर आरोपी को पकड़ने और मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए एसीपी चकेरी दिलीप सिंह को निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि महाराजपुर क्षेत्र के प्रेमपुर गांव निवासी मनीष की प्रेमपुर चौराहा में हार्डवेयर की दुकान है। जानकारी के अनुसार बड़ागांव निवासी शिवम कुशवाहा ने और मनीष के बीच पुराने विवाद को लेकर रंजिश चलती है। बुधवार शाम को मनीष अपनी दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। इस दौरान घात लगाकर शिवम मौके पर पहुंचा और पीछे से ताबड़तोड़ सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे मनीष बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। इसके बाद आसपास के लोग घायलावस्था में मनीष को सरसौल सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मनीष का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपित की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। 

पुलिस द्वारा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के प्रयासों के क्रम में गुरुवार को पुलिस उपायुक्त श्रवण सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी दिलीप सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पर दबिश दी गई। तथा घटना के सम्बंध में ग्रामीणों से बातचीत की गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र