ट्रकों की भिड़ंत में एक खलासी की मौत, दो घायल

 ट्रकों की भिड़ंत में एक खलासी की मौत, दो घायल



फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुत्तौर के समीप बुधवार की देर शाम दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक खलासी की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव निवासी दिलीप कुमार का 22 वर्षीय पुत्र विष्णु शंकर ट्रक खलासी था। बताते हैं कि वह अपने साथ सूरज पुत्र अशोक 19 वर्ष निवासी कल्यानीपुर थाना हुसैनगंज व ट्रक चालक चुन्नू के साथ खाली ट्रक लेकर मौरंग लादने जा रहा था। जैसे ही ट्रक मुत्तौर के समीप पहंुचा तभी सामने से मौरंग लदे आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिससे विष्णु शंकर की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं सूरज व अन्य युवक घायल हो गये। उधर चालक चुन्नू मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालकों को क्रेन से निकाला गया। शव का पंचनामा भर विच्छेदन गृह भेज दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

----------------------------------------------------------------------------------

बाइक व साइकिल की भिड़ंत में दो घायल

फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुंभी के समीप गुरूवार की दोपहर बाइक व साइकिल की भिड़ंत में दोनों बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां वृद्ध की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार कुसुंभी गांव निवासी स्व. मन्ना का पुत्र ननकवा शर्मा आज दोपहर साइकिल से खाद लेने जा रहा था जैसे ही वह गांव से आगे पहुंचा तभी इसी गांव के निवासी शिवकरन का 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक बाइक लेकर आ रहा था। तभी दोनों में भिड़ंत हो गई। जिसके कारण दोनों बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने वृद्ध की हालत गंभीर देख कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

-----------------------------------------------------------------------------------

छत से गिरकर बालिका जख्मी

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव में गुरूवार की सुबह छत से गिरकर 8 वर्षीय बालिका बुरी तरह घायल हो गई। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार समसपुर गांव निवासी शिव प्रसाद की पुत्री रैना आज सुबह छत पर खेल रही थी। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिर पड़ी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उपचार कर हालत गंभीर देख सदर अस्पताल  रेफर कर दिया। उधर परिजन बालिका को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

चलती बाइक से गिरकर महिला घायल

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम उसरैना एनएच-2 में गुरूवार की सुबह चलती बाइक से गिरकर 30 वर्षीय महिला घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के रमवां गांव निवासी प्रमोद की पत्नी गायत्री देवी अपने भतीजे रवि के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थी। जैसे ही यह लोग उसरैना के समीप पहुंचे तभी चलती बाइक से महिला गिरकर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र