पालिका ने जेसीबी से ध्वस्त कराया मकान का हिस्सा, मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

 पालिका ने जेसीबी से ध्वस्त कराया मकान का हिस्सा, मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार



बिदकी फतेहपुर। नगर पालिका परिषद बिन्दकी प्रशासन ने मनमाना रवैया अपनाते हुए जरिये बैनामा खरीदे गए मकान के आशिक हिस्से को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया, गृहस्वामिनी और बच्चे चीखते चिल्लाते रहे पर पालिका प्रशासन ने नहीं सुनी. पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

वंदना देवी पत्नी उमेश सोनी जहानपुर बिन्दकी ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि भवन सं०272 में सन 2020 से जरिये बैनामा रहती चली आ रही है इसके पूर्व किरायेदार रामसूरज गुप्ता 50 वर्ष तक रहते रहे है।उक्त भवन के अग्र भाग में एक बाथरूम, लैट्रिन टैंक व किचन आदि दीवारयुक्त बने चले आ रहे थे ।

नगरपालिका बिन्दकी में कई नोटिस दी कि उक्त निर्माण होलिकादहन स्थल पर है जिसका  जवाब 20 जनवरी को दिया गया किन्तु इसका निस्तारण किये बिना ही दिनांक 27 जनवरी को नगरपालिका परिषद बिन्दकी के कर्मचारियों ने सायं 3-4 बजे उक्त निर्मित निर्माण को गिरा दिया गया जो गैर कानूनी है।

नगरपालिका बिन्दकी ने होलिका दहन स्थल के गाटा व मौजा के क्षेत्रफल की सूचना दिए बिना व अपनी नोटिसो में भी अभी तक प्रशनगत प्रकरण में क्षेत्रफल का निर्धारण किये बिना पालिका ने यह विधि विरुद्ध कार्य किया है जिससे उसके मौलिक अधिकारों का भी उलंघन हुआ है. न्याय देने हेतु किसी निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है.।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र