कानून व्यवस्था में फेल कई थानेदारों की गई कुर्सी पुलिस अधीक्षक ने चलाया तबादला एक्सप्रेस

 कानून व्यवस्था में फेल कई थानेदारों की गई कुर्सी पुलिस अधीक्षक ने चलाया तबादला एक्सप्रेस



फतेहपुर।कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक दिन रात एक कर रहे है।लेकिन उनके ही थानेदार कानून व्यवस्था में फेल नजर आए।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह कई थाना प्रभारी और कोतवाली प्रभारियों को पद से हटाते हुए नए लोगों को थाना की जिम्मेदारी दी है।पुलिस अधीक्षक के इस तबादला एक्सप्रेस से कई थानेदारों में खलबली मची हुई है।

पुलिस अधीक्षक के उदय शंकर सिंह ने कानून व्यवस्था में फेल सदर कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह को कोतवाली से हटाते हुए मीडिया सेल प्रभारी बनाये है।बिंदकी कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह को हटाते हुए अपराध शाखा विवेचना सेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि संजय कुमार पांडेय को थाना कल्यानपुर से प्रभारी निरीक्षक बिंदकी,सुनील कुमार सिंह प्रभारी मीडिया सेल से प्रभारी निरीक्षक किशनपुर,राम केवल पटेल को प्रभारी यूपी 112 से हुसैनगज थाना प्रभारी, राजेन्द्र सिंह को हुसैनगज से सदर कोतवाली प्रभारी बनाया है।किशनपुर थाना प्रभारी जय प्रकाश शाही को हटाते हुए वाचक पुलिस अधीक्षक,ज्ञान सिंह अपराध शाखा से विवेचन सेल से प्रभारी यूपी 112 बनाया गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र