पहले पति की मौत फिर एकलौता बेटा की हादसे में मौत
मृतक बेटे के दोस्त ने दो नातिनों के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो
ब्लैकमेल कर करोड़ की संपत्ति कराया अपने नाम,पीड़ित महिला ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर। एक बुजुर्ग महिला के पति जोकि सरकारी नौकरी करता था।पति के मौत बाद घर का इकलौता पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई।मृतक पुत्र के दोस्त ने उसकी दो पुत्रियों के साथ दुष्कर्म किया और अपने दोस्तों से भी दुष्कर्म कराया।उसके बाद दुष्कर्म का अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर जमीन,मकान और गाड़ी सब अपने नाम जबरन कराकर हम लोगों को सड़क पर खड़ा कर दिया।यह आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार बुजुर्ग महिला ने लगाई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला अपनी बहू और दो नातिनों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए एक व्यक्ति पर बड़ा आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बुजुर्ग महिला ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उसके पति ब्लाक में सरकारी नौकरी करते थे और 27 दिसंबर 2020 को उनकी मौत हो गई।पति के मौत बाद एकलौता पुत्र की डेढ़ साल बाद सड़क हादसे में मौत हो गई।उसके बाद बहु रोजाना लड़ाई झगडा किया करती थी।जिस कारण मैं अपनी दो सगी नातिन को लेकर अलग रहनी लगी।
नातिन के अच्छे भविष्य को लेकर मृतक पुत्र के दोस्त के डांस एकेडमी में करा दिया।इसी बीच मेरी बहु को बरगलाकर विवाद कराया और दोनों नातिन को भी अपने चंगुल में फंसाकर नाजायज फायदा उठाने लगा।उसके बाद 26 नवंबर 2022 से लेकर 25 नवंबर 2023 तक मुझे और मेरी दोनों नातिन को डरा धमकाकर घर पर बंधक बनाकर रखा था।
इस दौरान युवक अपने दोस्तों के साथ घर आता था और शराब पीकर गलत हरकत करते थे और विरोध करने पर मारपीट किया जाता था।युवक ने डांस एकेडमी में मेरी दोनों नातिन से जबरन पूरा काम कराते थे और दोस्तों के बाद दोनों नातिनों के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया था।इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो मकान को फर्जी बैनामा कराकर एक कार व बाइक को भी अपने कब्जे में ले रखा है।घर के सारे जेवर लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी देते है।