बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा तालाब बचाने के लिये खोला गया मोर्चा

 बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा तालाब बचाने  के लिये खोला गया मोर्चा



ये है पीएम, सी एम के जल संरक्षण, तालाब बचाओ अभियान की सच्चाई


अबकी बार कलेक्ट्रेट तालाब पाटा जा रहा है


फतेहपुर।नगर पालिका  द्वारा कलेक्ट्रेट तालाब क़ो साफ तो नहीं करवा पाया लेकिन धीरे से पटवा कर सब्जी मार्केट बनवानें का फरमान चला दिया,तालाबों पर अत्याचार कब तक, प्रकृति से खिलवाड़ कब तक? 

ये है माननीय पीएम, सी एम के जल संरक्षण, तालाब बचाओ अभियान की सच्चाई l अबकी बार कलेक्ट्रेट तालाब पाटने की बारी है l नगर पालिका को द्वारा गन्दगी से पटवाने प्रयास वर्षों से जारी है l आधे से ज्यादा पहले ही पाट दिया गया है l

कई बार तालाब सफाई की मांग बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय द्वारा की जा चुकी है l प्रवीण पाण्डेय नें बताया तालाब सफाई स्थानीय प्रशासन से किए तो बजट का रोना रो दिया गया, अब धीरे से तालाब क़ो बाजार बनानें का फरमान जारी हो गया l 

प्रवीण पाण्डेय ने बताया 

तालाब यदि बोल पाते तो यही चिल्लाते कि धरती में इंसान से ज्यादा स्वार्थी कोई नहीं है। 

सदियों से नाम, पहचान व जीवन देने वालें तालाबों को निजी स्वार्थ में मिटा दिया। हर शहर, गांव व कस्बों में  ऐसे अनगिनत  तालाब हैं जो इतिहास के पन्नों का हिस्सा होने के साथ मोहल्ला व क्षेत्र के पहचान का केंद्र¨बदु हैं। डाक विभाग के पता में तालाबों का नाम लिखा जाता है। कोई यह पूछे कि यह तालाब कहां है तो शायद ही खोजे मिले। कूड़ा व घरों के गंदे पानी से इन तालाबों को अस्तित्व ही मिट गया है। गुमनाम होने के बाद भी यह तालाब इंसान को नाम व पहचान देकर बुझे दिलों को झकझोर रहे है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र