पहले रोड जाम किया फिर शराबी ट्रक ड्राईवर हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा
बिदकी फतेहपुर।शराबी ट्रक चालक ने पहले रोड मे लेटकर रोड जाम किया बाद में हाईटेंशन लाइन में चढ़ गया जो पुलिस के आने पर बमुश्किल नीचे आया। जानकारी के अनुसार गन्ना क्रय केंद्र बकेवर में एक ट्रक पर ड्राइवर मिलकर खाना बना रहे थे, खाना बनने के बाद मुमताज और नसीम खान लेकर गाड़ी के बाहर खाना खाने लगे। इसके बाद अनस, युसूफ, आलम तीनो ट्रक में बैठकर शराब पी और खाना खाया। इस बीच किसी बात पर नाराज़ अनस पुत्र रहीम निवासी डाक थाना सैयन गली जिला अमरोहा उतारकर मलिक मुमताज पर लोहे के राड से वार किया। उसको नसीम ने बचाने लगा तब उसके हाथ में भी मुंह से काट लिया। इसके बाद अनस अपना ट्रक लेकर रोड की ओर जाने लगा। नशे में होने के कारण बाइक में चढते-चढते बची। ड्राइवरों ने रोकने का प्रयास किया काफी मुश्किल यूसुफ ने ट्रक में चढ़कर ट्रक की चाभी निकाल ली। इसके बाद अनस रोड पर लेट गया और रोड जाम हो गया। काफी समझाने-बुझाने के बाद अनस शौच के लिए बोतल लेकर चला गया। इसके बाद देखा कि यह हाइट टेंशन लाइन 55000 किलोवाट के टावर में चढ़ गया। केंद्र में खड़े किसानों ने देखा तब 100 नंबर को सूचना दी और बकेवर थाने के इंचार्ज के समझाने बुझाने के बाद वह मुश्किल टावर से उतरा।
थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला शराब की नशेबाजी का है, लेकिन मुमताज और नसीम नशे में नहीं थे। इसके आगे कार्रवाई की जाएगी।