संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव

 संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव



खागा/फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के माना का पुरवा गांव के समीप संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गयी।

खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम थाना अंतर्गत माना का पुरवा गांव निवासी जागेश्वर का 25 वर्षीय पुत्र मुकेश का खेत में शव पड़ा मिलने से तरह तरह की संकाय हो रही है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक 7 फरवरी को दुकान बंद कर घर के लिए निकला था। घर न पहुंचने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई तो सुक्खू के पुरवा गाँव में सड़क किनारे उसकी बाइक लॉक हालत में मिली थी और गाँव के समीप अपने ही खेत मे उसका शव सन्दिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला है। वही पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत कार्यवाही की जायेगी।

----------------------------------------------------------------------------------

अज्ञात वाहन की टक्कर से विक्षिप्त की मौत

हथगाम/फतेहपुर। हथगाम थाना के अहिंदा मोड़ के समीप भोर पहर करीब सात बजे एक अर्धविक्षिप्त को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत 58 वर्षीय अर्धविक्षिप्त अक्सर घूमता रहता था। शुक्रवार की सुबह वह अहिंदा मोड़ के समीप टहल रहा था, उसी समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने देखा तो छिवलहा थाना प्रभारी को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले में चौकी इंचार्ज विनोद सिंह ने बताया कि ये अक्सर यहीं टहलता था। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।

-----------------------------------------------------------------------------------

किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर में गुरूवार की दोपहर उस वक्त किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जब परिवार के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार घाटमपुर गांव निवासी रामस्वरूप अपने परिवार के साथ खेतों में काम करने चला गया था घर पर उसकी पुत्री रूबी थी। इसी बीच उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। देर शाम जब परिवार वाले घर पहुंचे तो फांसी पर लटका पुत्री का शव देखकर कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम चरखी में गुरूवार की शाम संदिग्ध अवस्था में 22 वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार चरखी गांव निवासी सनी की पत्नी ललिता देवी ने गुरूवार की शाम जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चचेरे भाई विजय ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी 2018 में की थी। इससे पूर्व उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी, ललिता उसकी दूसरी पत्नी थी। उसका बहनोई पंजाब में नौकरी करता है और वहां तीसरा विवाह कर लिया है। जिसको लेकर उसकी बहन मानसिक तनाव में रहती थी और उसने कल शाम जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

----------------------------------------------------------------------------------

सड़क हादसों में चार घायल

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कमालीपुर गांव निवासी स्व. देशराज का 19 वर्षीय पुत्र बलराम साइकिल से सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही छोटू पुत्र सियाराम बाइक लेकर आ रहा था तभी दोनों में भिड़ंत हो गई जिससे दोनों घायल हो गए। उधर हथगाम थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव निवासी स्व. कल्लू का 35 वर्षीय पुत्र नरेंद्र बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी नवाबगंज के समीप सामने से आ रहे ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया जिससे नरेंद्र व रत्नेश पुत्र हरि प्रसाद घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र