पुलिस ने वाहन चेकिंग दौरान लग्जरी कार से पकड़ा 3 लाख कीमत का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
फतेहपुर। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देश पर अभियान चलाकर पुलिस ने वाहन चेकिंग के समय एक लग्जरी कार से लाखों रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है।पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।
जिले के राधा नगर थाना चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ जखनी अंडर पास के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक लग्जरी कार आती दिखी जिसकों रोकने पर कार सवार दो युवक गाड़ी खड़ी कर भागने लगे।पुलिस टीम ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया।गाड़ी की तलाशी लेने पर बोरे में गांजा बरामद किया।पुलिस ने पकड़े गए दोनों गांजा तस्कर रमेश कुमार दुबे 35 वर्ष और चेतन कुमार कोरी 32 वर्ष से कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों तस्करों ने बताया कि गांजा लेकर जिले के अलग अलग जगह पर सप्लाई करने का काम किया जाता है।
पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान कार से 3 लाख कीमत का 35 किलो गांजा बरामद किया गया है।कार को कब्जे में लेकर गांजा की बिक्री करने वाले और खरीदार का नाम पता मामूल किया जा रहा है।
पकड़े गए दोनों गांजा तस्कर शहर के रहने वाले है और जिले में अलग अलग जगह पर बेचने का काम करते है।