नहर में डूबे युवक का शव 40 घंटे बाद मिला
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर।नहर में डूबे युवक का शव 40 घंटे बाद मिला। शव के मिलते ही हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे मौके पर भारी भीड़ लग गई वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बताते चले की कोतवाली क्षेत्र के मेउना गांव में गुरुवार की देर शाम लगभग 7:00 बजे नहर किनारे बैठा युवक ज्ञान उम्र 35 वर्ष पुत्र मन्ना निवासी ग्राम मेउना कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया था इसके बाद से सरकंडी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सरनाम सिंह पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की मदद से लगातार खोजबीन कर रहे थे लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पा रहा था यहां तक की पुलिस ने गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर ललौली थाना क्षेत्र तक नहर में खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था वहीं युवक को खोजने के लिए स्थानीय गोता खोर नहर में जाल डालकर भी प्रयास कर रहे थे इसी क्रम में शनिवार को दिन में करीब 11:00 बजे यानी लगभग 40 घंटे बाद युवक का शव डूबे हुए स्थान से कुछ दूरी पर ही मिल गया युवक का शव मिलते ही हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई मृतक के परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे इस मामले में सरकंडी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सरनाम सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।