रामलला मंदिर बनने से 500 वर्ष का सपना पूरा हुआ-- साध्वी निरंजन ज्योति
श्री राम उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बिंदकी फतेहपुर।नगर के रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बनने से 500 वर्ष का सपना पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रभु राम का मंदिर बनने का जो सपना पूरा हुआ है उसका पूरा श्रेय भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक और लगातार प्रयास के बाद यह सपना पूरा हुआ है उन्होंने कहा कि जब प्रभु राम लला टाट के नीचे बैठे थे तब सबके मन में यह टीश थी कि हम लोग भारत में रहकर भी प्रभु राम का मंदिर नहीं बन पा रहे हैं। कार्यक्रम में लोक नृत्य एवं गायन कार्यक्रम संस्था गोपाल शिक्षण एवं ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोडक्शन ग्रांट योजना के अंतर्गत कलाकारों द्वारा सुंदर लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल विधायक जयकुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा डॉ महेश आर्य के अलावा संध्या पूनम ज्योति जूली स्नेहलता तथा केयर फॉर नेचर के अभय कुमार आर्य अभय प्रताप सिंह शशिकांत अवधेश धर्मेंद्र अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।