दलित महिला की जमीन पर कब्जा को लेकर दबंगों ने किया मारपीट
फतेहपुर।खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव के रहनी वाली एक दलित महिला सुनीता देवी की जमीन पर गांव के कुछ लोगो ने कब्जा करने के नियत से मारपीट कर घायल कर दिया।मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।महिला के परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए आजाद अशिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर जिला अस्पताल पहुचे।
जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला से मिलकर हाल चाल लेने के बाद शाम 4 बजे खागा एसडीएम से मिलकर महिला को न्याय दिलाने की वार्ता किया।पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने गरीब परिवार दलित पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए आजाद अधिकारी सेना नाम से संगठन बनाया है।
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में दलित समाज के लोगो को न्याय नही मिल पा रहा है।इस लिए हर जिले में संगठन बनाकर ऐसे लोगो को न्याय दिलाने के लिए हमारा संगठन काम कर रहा है। उन्होंने फतेहपुर जिले से लोकसभा चुनाव के लिए रामेंद्र चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है।