घर में लगी आग, गांव के लोगों ने आग पर पाया काबू
घर में लगी आग, गांव के लोगों ने आग पर पाया काबू
बांदा  - फतेहगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत डढवामानपुर के कारीडाडी गांव के छोटे लाल पटेल ने बताया कि मेरे घर में आग लग गई है हम सब लोग मौके में नही थे  हम सब खेत में फसल काटने गए थे जब मेरे घर में आग लगी तो आस पास के पड़ोसी लोगों ने जब मेरे घर से उड़ता धुंआ देखा तो मेरे घर गए जहां आग लगी थी।  लोगों द्वारा मुझे करीब 1:30 बजे सूचना दी गई हम सब लोग खेत से दौड़ता हुआ आया पड़ोसियों द्वारा आग बुझाने में काबू पाया गया। और बताया कि मेरे पास चार भैंसे थी जिसमे दो भैंसे 60 -  60 हजार  कीमत की बुरी तरह आग में झुलस गई और 6 कुंतल  भूसा खरीद कर लाए थे  वो भी जल कर खाक हो गया । और खपरैल घर भी पूरी तरह से जलकर बात हो गया है अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई किसने आग लगाया न तो मेरे घर में किसी तरह की कोई लाइट की तार भी नहीं लगी और न मेरी किसी से कोई दुश्मनी है । और बताया कि अगर और देर होती आग बुझाने में तो भारी नुकसान हो जाता इस आग से पूरा परिवार दुःखी है ।
टिप्पणियाँ