बांदा रोटी बैंक सोसायटी के पदाधिकारियों ने जरूरत मंदों को वितरित किया कपड़े

 बांदा रोटी बैंक सोसायटी के पदाधिकारियों ने जरूरत मंदों को वितरित किया कपड़े



बांदा - दिनाँक 31/03/2024 दिन रविवार को जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में ग्राम प्रधान गँछा संजय त्रिपाठी के सहयोग से ग्राम गँछा के ग्रामीणों को कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया।साथ ही प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री के द्वारा ग्राम गँछा के ग्रामीणों को मतदान के बारे में तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी, सदस्य एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग किया। मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, शाहान अली,अलीमुददीन, ममता देवी सदस्य आदि।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र