जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल ज्ञान यात्रा को विकास भवन परिसर से जिला विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर।जल जीवन मिशन के अंतर्गत *जल ज्ञान यात्रा* का आयोजन जल निगम ग्रामीण तथा जिला परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा किया गया। यात्रा को जिला विकास अधिकारीप्रमोद सिंह चंद्रौल तथा अधिशासी अभियंता सौमित्र श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखा कर विकास भवन परिसर से रवाना किया गया। जल ज्ञान यात्रा में 10 परिषद विद्यालय तथा 10 निजी विद्यालय से 100 छात्रों और प्रत्येक विद्यालय से 1-1 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। यात्रा सर्वप्रथम जल निगम की लैब पहुची जहाँ छात्रों को लैब इंचार्ज द्वारा जल जाँच की जानकारी दी गई। उसके बाद यात्रा विकास खण्ड भिटौरा की बड़ा गांव पेयजल योजना पहुंची , जहाँ जिला समन्वयक राज मुनि यादव द्वारा छात्रों को पंप हाउस और टंकी में विषय मे जानकारी दी गई। टंकी परिषर में आई0 ई0 सी0 एक्शन फ़ॉर रूलर डेवलोपमेन्ट लखनऊ के प्रतिनिधि सोनू कुमार तथा उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर शुद्ध पेयजल, जल संरक्षण, जल जनित वीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। बड़ा गांव से जल ज्ञान यात्रा पौराणिक स्थल ओम घाट पैहुँची जहाँ पर छात्रों को भृगुधाम के विषय मे पौराणिक जानकारी प्रदान की गई। यात्रा में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से आई0 एस0 ए0 कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल, सी0बी0 टी0 स्वाति अवस्थी, रविकांत, राहुल तिवारी, प्रवीण कौशिक, आशिफ खान, मो0 सऊद ,स्वजन फाउंडेशन से शनि कुमार, सोनू कुमार,साकेत सिंह, कॉन्ट्रेक्शन कंपनी के लोग ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।