ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक में राधा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर बुजुर्ग महिलाओं व व्यक्तियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछते हुए फल भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी
फ़तेहपुर।समाज में वरिष्ठ नागरिक/बुजुर्ग व्यक्तियों को त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपेरशन सवेरा के अंतर्गत जनपद में अब तक कुल 62989 बुजुर्ग व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया है। जिसमें थाना खखरेरू द्वारा सबसे अधिक 4767 बुजुर्ग व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया है। इसी अभियान के क्रम में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस/महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली व थाना राधानगर क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऑपेरशन सवेरा अंतर्गत पंजीकृत बुजुर्गों महिलाओं/व्यक्तियों से मुलाकात करते हुए कुशल क्षेम पूंछकर उनको फल आदि भेंट किये गये तथा उनकी समस्याओं को सुना गया एवं त्वरित/यथोचित निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।