आलू की आयु वृद्धि के साथ किसानो की होगी आय वृद्धि
मौहार मे खुला शीत गृह,किसानो को मिलेगी सुविधा
बिदकी फतेहपुर।सरकार किसानो के हित मे काम कर रही है।हर किसान को लाभ मिल रहा है।किसान इससे पहले इतना लाभांवित नही हुए जितना इन दस सालों मे हुए है।उक्त बातें मलवा विकास खंड के मौहार में जीत कोल्ड स्टोरेज एवं आइस प्लांट के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री राकेश संचान ने कहा।उन्होंने कहा जिले मे आलू उत्पादक किसानो के लिए उनके उत्पादन(आलू)कि आयु वृद्धि के साथ कृषको की आय वृद्धि भी होगी।इस मौके पर विश्विष्ट अतिथि के तौर पर बिंदकी विधायक जयकुमार जैकी ने कहा की हम उस जाति मे पैदा हुए है जो खेती किसानी को बाखूबि जानती है।हम किसानो के दर्द को जानते है यही दर्द जीतू जी ने जाना तो यह कोल्ड स्टोरेज बना के सौगात दी है।अध्यक्षता कर रहे कानपुर देहात के अकबरपुर लोकसभा से सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा की किसान,नौजवान और नारी की कोई जाति नही होती।किसान राम है और यह संसाधन लक्ष्मण की तरह है।सरकार कहती है किसानो की आय दुगनी करने को ऐसे संसाधन होंगे तो निश्चित ही किसानो की आय दुगुनी नही चौगुनी होगी।उन्होंने कहा आज लहसुन के दाम आसमान छु रहे है।किसान श्वालम्बी हो रहा है।इस मौके पर संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह गौतम व आभार पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह जीतू ने प्रकट किया।इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह,उदयभान गुप्ता,आलोक गौड़,शिवशंकर सिंह,संदीप सिंह,कैप्टन पीतांबर सिंह,मनोज सिंह,ऋषभ सिंह,संगम सिंह,शिवम सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।