मलवा ब्लॉक सभागार में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 मलवा ब्लॉक सभागार में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का किया गया आयोजन



फतेहपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवां की अध्यक्षता में हमारा आँगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार मलवां में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी  राम कुमार वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवां, एआरपी रश्मि पाण्डेय एआरपी  राम कुमार सैनी एआरपी विवेक गुप्ता एआरपी  मनोज अग्रहरि कम्पोजिट विद्यालय रारी बुज़ुर्ग के प्रधानअध्यापक  एवं संकुल शिक्षक शैलेन्द्र यादव  सम्बंधित प्राथमिक विद्यालय कम्पोज़िट विद्यालय के नोडल शिक्षक संकुल शिक्षक व नोडल अध्यापक अध्यापिका संकुल से चयनित निपुण बालवाटिका विद्यालय के निपुण छात्र छात्राओं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती पूजन से हुआ। मंच का संचालन एआरपी रश्मि पाण्डेय जी के द्वारा किया गया, संचालन के साथ ही साथ हमाराआँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम पर भी रश्मि पाण्डेय ने प्रकाश डालते हुए क्रमशः मंच का संचालन पूर्णरूप से निभाया। एआरपी  राम कुमार सैनी 

एआरपी  विवेक गुप्ता एआरपी मनोज अग्रहरि ने हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि उद्देश्य, कार्य करने के तरीके, बालवाटिका के लक्ष्य निर्धारण की जानकारी बालवाटिका के तहत आँगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के उत्तरदायित्व ऐसी कई जानकारियों पर विधवत प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त विकास अधिकारी राम कुमार वर्मा ने अपने ओजपूर्ण उद्बोधन से सभा को संम्बोधित करके ज्ञान रूपी प्रकाश से प्रकाशित किया तत्पश्चात चयनित सभी बच्चों  अभिभावकों, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। 

अन्त में लंच पैकेट वितरित करने के पश्चात मंचसंचालिका एआरपी रश्मि पाण्डेय के द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी सर मलवां, एआरपी राम कुमार सैनी जी, एआरपी विवेक गुप्ता एआरपी मनोज अग्रहरि शैलेन्द्र यादव के योगदान के लिए आभार।

टिप्पणियाँ