अधिवक्ता हितों के लिए हमेशा संघर्षशील रहूंगा- जगनाथ सिंह
बिंदकी/ फतेहपुर। पिछले 39 वर्षों से अधिवक्ता के रुप में बिंदकी तहसील में अपनी सेवाएं दे रहे अधिवक्ता जगनाथ सिंह इस वर्ष बिंदकी अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हैं। अधिवक्ता जगनाथ सिंह बिंदकी तहसील के बिंदौर गाँव के निवासी है। सन् 1984 से इस पेशे से जुड़े हैं और अधिवक्ताओं की समस्याओं के प्रति हमेशा से गम्भीर रहते हैं।
अधिवक्ता हितों के मद्देनजर इस बार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं और अकेले ही अधिवक्ता साथियों से सम्पर्क करके अपने उद्देश्यों से अवगत करा रहे हैं।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगनाथ सिंह कहते हैं कि उनका उद्देश्य चुनाव जीतने से बड़ा है अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है। अधिवक्ताओं के हितो के लिए वह पूरी तरह से समर्पित है और समर्पित रहेंगे। अगर अधिवक्ता बंधुओं का समर्थन मिला तो वह और बेहतर सेवाएं दे सकेंगे। उन्होंने अधिवक्ता बंधुओं से अपील किया है कि वे अपना अमूल्य समर्थन व मत देकर अधिवक्ता हितों के लिए विजय श्री दिलाएं।