अपर पुलिस अधीक्षक ने किया बिंदकी थाना का वार्षिक निरीक्षण
बिंदकी/ फतेहपुर।अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर विजय शंकर मिश्र द्वारा थाना बिन्दकी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा गार्द की सलामी लेने उपरांत थाना परिसर का भ्रमण करते हुए बैरक, मेस, शौचालय, प्रशासनिक भवन अंर्तगत थाना कार्यालय हवालात को चेक कर सम्बन्धित को समुचित साफ-सफाई/रख रखाव के निर्दश दिये गये। दौरान निरीक्षण थाना मालखाना का भौतिक निरीक्षण करते हुए शस्त्रों का रख-रखाव एवं उनके साफ-सफाई को चेक किया गया। तदोपरांत थाने के अभिलेखों में आगन्तुक रजिस्टर, गार्द फ़ाइल, कैशबुक, रजिस्टर न0-08, बीट सूचना रजिस्टर, ऑर्डर बुक, आर्डर बुक न्यायालय, मालखाना रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी लिस्ट, आदि का अवलोकन कर कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की गयी एवं आगामी लोक सभा चुनाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए ।