डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला
स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का किया शुभारंभ
फतेहपुर। डॉ भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ0 सरिता गुप्ता द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री रामपाल सिंह पूर्व ग्राम प्रधान गढ़ीवा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया । छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है तथा देश को अच्छे नागरिक प्रदान करने में सहायक होता है ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपाल सिंह ने कहा कि हमें जाति ,धर्म आदि संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र को प्रमुखता पर रखकर कार्य करना होगा ।तभी हम विकसित राष्ट्र की संकल्पना को पूर्ण कर सकते हैं । साथ ही साथ शिविर आयोजन के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही । राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा वर्मा ने छात्राओं को सकुशल शिविर आयोजन के सूत्र बताये।महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ज्योति ने सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की ,साथ ही साथ छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपने दूसरे की दुख में दुखी होना तथा दूसरों की खुशी में खुश होना सीख लिया तब आपका राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रतिभाग करना सफल हो जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने विभन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । जिसमें श्रेया त्रिपाठी, श्रेया सिंह ,फरहीन ,अलीशा ,श्रेया श्रीवास्तव, राबिया मंसूरी , प्रियांशी, आरती द्विवेदी, मुख्य रहीं ।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजकुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन के पश्चात छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की । इस अवसर पर डॉ0 मीरा पाल, डॉ0 शकुंतला, डॉ0 लक्ष्मीना भारती, डॉ प्रशांत द्विवेदी, श्री शरद चंद्र राय, डॉ0 अजय कुमार,डॉ 0रेखा वर्मा, डॉ.रामदर्शन ,श्री रमेश सिंह सुश्री अनुष्का, श्री आनंदनाथ एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।