बिंदकी कानपुर मार्ग पर फिर से इलेक्ट्रॉनिक बसो के संचालन की व्यापारियों ने एसडीएम से की मांग

 बिंदकी कानपुर मार्ग पर फिर से इलेक्ट्रॉनिक बसो के संचालन की व्यापारियों ने एसडीएम से की मांग




बिंदकी/ फतेहपुर।व्यापारियों व आम यात्रियोंइलेक्ट्रॉनिक बसों के फिर से चलाए जाने की मांग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बिंदकी नगर ईकाई ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की हैं। 

उपजिलाधिकारी बिंदकी अनिल  कुमार यादव को दिए गए  मांग पत्र मे कहा गया है कि कानपुर से बिंदकी के लिए नगर विकास विभाग की और से यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई इलेक्ट्रॉनिक बसो का अचानक संचालन बंद कर दिए जाने से कानपुर बिंदकी की यात्रा करने वाले यात्रियों और व्यापारियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड रहा है वही डग्गामार वाहनों की मनमानी भी बढ गई है। बिंदकी के व्यापारियों एवं क्षेत्रीय लोगो को हो रही असुविधा को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक बसो का पूर्व की तरह संचालन किया जाना आवश्यक है जिससे आवागमन में यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पडे। 

मालूम हो कि श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के समय से बिंदकी कानपुर के संचालित इलेक्ट्रॉनिक बसो को अयोध्या रुट पर लगा दिया गया था। 

अब फिर से यथावत बसो के संचालन की मांग हो रही है। 

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बिंदकी नगर ईकाई के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर, मुख्य संरक्षक डा. ओम प्रकाश गुप्त, वरिष्ठ संरक्षक डा. राजेश कुमार गुप्त, मुख्य सलाहकार विश्वनाथ ओमर, हरिशंकर, संजय गुप्त, प्रमुख समाजसेवी व्यापारी नेता अनूप कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, हाजी ज़फर अहमद, इस्तियाक सिद्दीकी, एजाज़ अहमद व ताज सिद्दीकी सहित अनेक व्यापारी प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ