जिला स्तरीय एन सी ओ आर डी समिति की मासिक समीक्षा बैठक डीएम व एस पी के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न
फतेहपुर।जिला स्तरीय NCORD समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती व पुलिस अधीक्षक के सयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रोकने के लिए समय-समय पर संबंधित विभाग के अधिकारी/पुलिस अधिकारी समय समय छापेमारी करते रहे और जांच रिपोर्ट से भी अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आबकारी निरीक्षक कार्ययोजना बनाकर अपने–अपने क्षेत्रों में प्रवर्तन/निरीक्षण का कार्य करे साथ ही जिन क्षेत्रों में शासन के निहित प्रविधानों के अंतर्गत स्कूल/मन्दिरों से दूर मादक पदार्थों की दुकानें होनी चाहिए और यदि मानक में नहीं है तो नियमानुसार उचित कार्यवाही करे। अवैध शराब निर्माण किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए, के लिए लगातार छापेमारी की जाय। उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों से सहयोग प्राप्त कर जिन मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे नही लगे है में लगवाना सुनिश्चित करे और रिपोर्ट से अवगत कराए साथ ही मेडिकल स्टोरों में छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित दवाओं व एक्सपायरी दवाओ की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए । उन्होंने कहा कि जनपद के संमस्त होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबो में अवैध मादक पदार्थों बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाते हुए नियमानुसार कार्यवाही भी की जाय। उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय बनाकर अपने अपने क्षेत्र के बार्डर के चेकपोस्ट पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ निरंतर सघन चेकिंग करे। उन्होंने NCORD के सभी बिन्दुओ की बारी-बारी से समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रभारी आबकारी अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, औषधि निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।