तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रशिक्षण का नर्वल में हुआ शुभारम्भ*

 *तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रशिक्षण का  नर्वल में हुआ शुभारम्भ*



कानपुर,।निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा प्राप्त निर्देशों के कम में माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ता वर्ग व शिक्षक वर्ग के अध्यापकों का तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरवल के तत्वाधान में राजकीय

बालिका इण्टर कालेज, चुन्नीगंज, कानपुर नगर में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, मनोज कुमार द्विवेदी ने सरस्वती प्रतिमा में माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित करके प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया और राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 के कियान्वयन पर सभी उपस्थित  शिक्षकों को भी जागरूक होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये और विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को इससे लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर के अरूण कुमार ने भी नई शिक्षा नीति 2020 के उन्मुखीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरवल कानपुर नगर के प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक श्री राजेश कुमार वर्मा ने संयुक्त शिक्षा

निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर का स्वागत किया गया  तथा उनकी उपस्थिति एवं सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 को अब बदलते हुए समय की मांग है।

जिसका क्रियान्वयन इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी के माध्यम से किया जाए।सम्बन्धित प्रशिक्षण में 50 प्रवक्ताओं व शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जाना है। प्रशिक्षण के संदर्भदाता अरूण विक्रम सिंह प्रवक्ता डायट नरवल,  व अनीता गंगवार प्रवक्ता, डॉ. प्रियंका सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर एएनडी कालेज एवं डॉ. सुनील कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर अर्मापुर पीजी कालेज प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।इस प्रशिक्षण में डायट में कार्यरत अन्य स्टाफ से विवेक कुमार सिंह प्रवक्ता, आर एस चौहान, नरेन्द्र कुमार गोस्वामी, अशोक कुमार सिंह, सुशील कुमार, हनुमंत कुमार, महेश कुमार ने अपना पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को किया लहूलुहान
चित्र
त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग व कार्रवाई मढाई
चित्र
मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन
चित्र
हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम
चित्र
महिला शिक्षा मित्र ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र