अपात्रों को बांटे आवास मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत
बीडीओ के तबादले से लटकी जांच पीएम आवास में अनियमितता बरतने का आरोप
फतेहपुर। जनपद के मलवां विकास खण्ड के बहरौली ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास वितरण के दौरान अपात्रों को आवास का लाभ देने के लिए अनियमितता बरतनें के आरोप लगे थे। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। शिकायतकर्ता के आधार पर तत्कालीन खंण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने दो सदस्य टीम का गठन करते हुए दो जांच अधिकारी नामित कर 60 पीएम आवास लाभार्थियों के सत्यापन कर जांच के निर्देश दिए थे। बीडीओ राहुल मिश्रा का तबादला होने के बाद से से ही जांच लटक गई है।
जांच के दौरान तीन मंजिला, 6 बीघा से अधिक खेत वाले लोगों को भी आवास दिए गए हैं।पीएम आवास के दौरान जमकर बंदरबांट देखने को मिला जिम्मेदारों नें साध रखी चुप्पी।