भारत में सीएए लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सनातनियों की कोटिश बधाई...ज्योति बाबा
भारत में सीएए लागू कर मोदी जी ने रचा मानवीय इतिहास...ज्योति बाबा
पाकिस्तान,अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश के पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिए सीएए बना रामबाण..ज्योति बाबा
कानपुर । नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था बाद में इस विधेयक को राष्ट्रपति का अनुमोदन मिल गया था, सीएए के जरिए पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले आए हिंदू,सिख,जैन,बौद्ध,पारसी और ईसाई समुदायों से संबंधित धार्मिकता के आधार पर पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा सकेगी,इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व गृहमंत्री माननीय अमित शाह जी को सभी भारत माता के सपूतों की ओर से कोटि-कोटि बधाई, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल एवं पत्रकार प्रेस परिषद के सहयोग से आयोजित वेबीनार शीर्षक "पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान के पीड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए सीएए वरदान" पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने सनातन हिंदू संस्कृति के साथ आजादी के बाद से ही खिलवाड़ करने का हर संभव प्रयास किया गया, सीएए लागू ना होने देने के लिए चौतरफा षड्यंत्र किया गया,देश में दंगा तक करने की प्लानिंग कर ली गई, सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गए,लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री यानी मोदी जी की गारंटी में जो देश की जनता से कहा वो करके दिखा दिया और चुनाव से पूर्ण लागू कर एक बहुत बड़ा संदेश जनता जनार्दन को दिया कि इस बार हर कीमत पर 400 के पार सीट देकर देश में गुलामी के प्रतीक वाले कानून खत्म करने का संकल्प हर सनातनी ले, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि सन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मोदी जी के संकल्प को साकार करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 के पार के आंकड़े को छूकर हम जबरदस्ती संविधान में विपक्षी पार्टी द्वारा डाले गए धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटा देंगे।
अध्यक्षता करते हुए पत्रकार प्रेस परिषद के ऋषभ मिश्रा ने कहा कि नए विधेयक के अंदर यह प्रावधान है कि पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक यदि 5 साल से भारत में रह रहे हैं तो अब भारत की नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं।जुही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनबोधन सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आने वाले अल्पसंख्यकों को भारत में नौकरी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए जो आज विश्व के सबसे प्रसिद्ध राजनेता नरेंद्र मोदी जी द्वारा लागू कर पूरा कर दिया गया है, पूरा देश प्रसन्न है आरोग्यम हॉस्पिटल के समरजीत सिंह ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हमें आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक महा मानव मिला है इसीलिए देश की वर्तमान युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए हर भारतीय मोदी जी को समर्थन दे। वेबीनार का संयोजन अमोल मिश्रा और धन्यवाद गगनदीप सिंह ने दिया। अन्य प्रमुख सुशील बाजपेई,अमरजीत सिंह,नवीन गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश कुमार रवि देवल, सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल,रोहित कुमार इत्यादि थे।