बिजनौर: तीन माह में 12 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के लाइसेंस निरस्त

 बिजनौर: तीन माह में 12 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के लाइसेंस निरस्त




बिजनौर। स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तीन माह में 12 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। जिसके बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों को फार्म वी विभाग में जमा करने का नोटिस जारी किया गया है।


पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. केके राहुल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीएम के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में कमियों मिलने पर कार्रवाई की गई है। जिसके चलते शुक्रवार को न्यू स्योहारा डायग्नोस्टिक सेंटर, एम्स अल्ट्रासाउंड सेंटर, आदर्श कॉलोनी, अफजलगढ़, जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर बास्टा, यूनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर फीना, एचएमएच नजीबाबाद, डॉ. विवेक कूपर दीप अल्ट्रासाउंड सेंटर कोतवाली देहात लाइसेंस निरस्त किया है। जबकि इससे पहले फरवरी में एएचएम हॉस्पिटल राजा का ताजपुर, हुड्डा क्लीनिक धामपुर, धनवंतरी नर्सिंग होम हंसुपुरा, अल इकबाल बिजनौर, सिटी मेडिसिटी सेंटर स्योहारा, राधेश्याम सेंटर बिजनौर अल्ट्रासाउंड सेंटर का लाइसेंस निरस्त किया गया था।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अपहरण व फिरौती की घटना का खुलासा करते हुएपुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
चित्र
खेत में पानी लगाने गए किसान की हत्या, गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
चित्र
जिलाधिकारी जे.रीभा ने पुष्टाहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण
चित्र
एक बार फिर सुर्खियों में राजा भईया व उनकी पत्नी भवानी सिंह का विवाद
चित्र
असोथर,सरकंडी पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा,मंत्री संजय निषाद, विधायक विकास गुप्ता का हुआ जोरदार स्वागत
चित्र