आगामी 23 में को बुद्ध जयंती मनाई जाने के संबंध में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में बैठक संपन्न
फतेहपुर। डा.भीमराव अम्बेडकर पार्क कचेहरी में डा बाबा साहब अम्बेडकर मिशन भारत के तत्वाधान में दिनांक 23 मई बुद्ध जयंती मनाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिसमे मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बौद्ध प्रिय गौतम एडवोकेट ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से धम्म अनुयायियों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब की झांकियां निकालने हेतु सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा साहब व गौतम बुद्ध के अनुयायियों से अधिक से अधिक संख्या में संपर्क किया जाए एवं गोष्ठी आयोजित करके कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया जाए।
बैठक में मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बौद्ध प्रिय गौतम एडवोकेट,राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) शकुंतला बौद्ध,महासचिव श्रीमती बौद्ध,सावित्री बौद्ध,सियादुलारी बौद्ध,जिला सचेतक रमेश बौद्ध जी,जिला महासचिव अतुल कुमार,जिला सह सचेतक बाबूराम गौतम,तहसील सचेतक रमेश गौतम,शत्रुघनलाल (उपाध्यक्ष अम्बेडकर विकास समिति),डा.इंद्रपाल जी,तहसील सचेतक रामौतार बौद्ध,छोटेलाल,एड.बृजेंद्र कुमार,रामराज गौतम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।