स्कूटी सवार शिक्षका की ट्रक से कुचलकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बारह मील के समीप स्कूटी सवार शिक्षिका को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ला निवासी रमेश चंद मौर्य की 29 वर्षीय पुत्री स्वाती मौर्य स्कूटी से स्कूल जा रही थी तभी 12 मिल के पास ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के मौसेरे भाई रूपेंद्र कुमार मौर्य ने बताया मौसी की लड़की रोज की भांति सुबह हुसैनगंज थानां क्षेत्र के सिंधपुर गाँव मे स्थित अपने प्राथमिक विद्यालय जा रही थी। तभी ट्रक ने उसको रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका की एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है हादशे की खबर सुनकर उनका रो-रो कर बुरा हाल है।