ज़रूरत मंद परिवारों को तलाश कर 300 राशन किट का किया गया वितरण बांदा - हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा ग्रुप के संरक्षक हसन उद्दीन सिद्दीकी के संरक्षण में संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान की अध्यक्षता में एवम् ग्रुप के उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान,जावेद खान, कलीम उल्लाह संस्था के सचिव उमर अली उपसचिव गफ्फार,आसिफ मसूदी के नेतृप्त में संस्था के कोषाध्यक्ष अनस उल्लाह, संघठन मंत्री शेख रिज़वान, कानूनी सलाहकार समीर उल हक , वरिष्ट सलाहकार आबिद अली,महामंत्री शहबाज खान हनी, सूचना मंत्री इरफान, पदाधिकारी हसीब, अली, इमरान, फुरकान, ब्रज बिहारी, मोहन आदि के सहयोग से पूरे बांदा शहर में टीम के द्वारा बांदा के मुहल्ले मुहल्ले में ज़रूरत मंद परिवारों को तलाश कर अब तक तकरीबन 300 राशन किट का वितरण पूरी टीम के द्वारा किया गया है त्यौहार के इस मौके पर राशन का सामान पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और गरीब परिवारों के द्वारा ग्रुप को आशिर्वाद और दुआएं से नवाज़ा गया।
ज़रूरत मंद परिवारों को तलाश कर 300 राशन किट का किया गया वितरण
           
बांदा - हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा ग्रुप के संरक्षक हसन उद्दीन सिद्दीकी के संरक्षण में संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान की अध्यक्षता में एवम् ग्रुप के उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान,जावेद खान, कलीम उल्लाह संस्था के सचिव उमर अली उपसचिव गफ्फार,आसिफ मसूदी के नेतृप्त में संस्था के कोषाध्यक्ष अनस उल्लाह, संघठन मंत्री शेख रिज़वान, कानूनी सलाहकार समीर उल हक , वरिष्ट सलाहकार आबिद अली,महामंत्री शहबाज खान हनी, सूचना मंत्री इरफान, पदाधिकारी हसीब, अली, इमरान, फुरकान, ब्रज बिहारी, मोहन आदि के सहयोग से पूरे बांदा शहर में टीम के द्वारा बांदा के मुहल्ले मुहल्ले में ज़रूरत मंद परिवारों को तलाश कर अब तक तकरीबन 300 राशन किट का वितरण पूरी टीम के द्वारा किया गया है त्यौहार के इस मौके पर राशन का सामान पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और गरीब परिवारों के द्वारा ग्रुप को आशिर्वाद और दुआएं से नवाज़ा गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र