धूमधाम से मनाया गया खालसा पंथ का 325 वा स्थापना दिवस फतेहपुर।ज्ञानी गुरुवचन सिंह ने बताया कि खालसा पंथ की स्थापना सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने 13 अप्रैल 1699 को पंजाब जिले आनंदपुर साहिब केसगण साहिब में की । गुरु गोविंद से सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना पांच युवकों को गुरु का पंच प्यारा (सिंह सजा के की ) , गुरु गोविंद सिंह ने साथ मे ऐलान किया कि गुरु का हर सिख पंच ककार केश, कड़ा,कंघा, कछ, कृपाण धारण करेगा । यही से खालसा पंथ की स्थापना हुई , खालसा का अर्थ शुद्ध होता है ,इसी दिन सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने प्रेणनादायक विचार दिए , 1- बचन करके पालना, 2- किसी से निंदा ,चुगली,ईर्ष्या नही करनी, 3- मेहनत करने में लापरवाही नही करनी ,4- गुरबाणी कंठ करना ( याद करना) , 5- दसवंड देंना ( अपनी कमाई का दसवां हिस्सा किसी जरूरतमंद की मदद करना ) ये प्रेणना दायक विचार दिए । खालसा मेरो रूप है ख़ास, खालसे मह हौ करो निवास, खालसा मेरो मुख है अंग, खालसे के हौ सद - सद संग* खालसा पंथ का स्थापना दिवस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी की अगुवाई में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान सेवक चरनजीत सिंह ,जतिन्दर पाल सिंह, परमजीत सिंह, संतोष सिंह,जसवीर सिंह,सोनी, वरिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह,सतनाम सिंह महिलाओं में मंजीत कौर,हरजीत कौर, हरविंदर कौर , जसपाल कौर,परमीत कौर, नवनीत कौर, सिमरन,खुशी, वीर सिंह उपस्थित रहे ।

 धूमधाम से मनाया गया खालसा पंथ का 325 वा स्थापना दिवस 


फतेहपुर।ज्ञानी गुरुवचन  सिंह ने बताया कि खालसा पंथ की स्थापना सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने 13 अप्रैल 1699 को पंजाब जिले आनंदपुर साहिब केसगण साहिब में की । गुरु गोविंद से सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना पांच युवकों को गुरु का पंच प्यारा (सिंह सजा के की ) , गुरु गोविंद सिंह ने साथ मे ऐलान किया कि गुरु का हर  सिख  पंच ककार केश, कड़ा,कंघा, कछ, कृपाण धारण करेगा । यही से खालसा पंथ की स्थापना हुई , खालसा का अर्थ शुद्ध होता है ,इसी दिन सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने प्रेणनादायक विचार दिए , 1- बचन करके पालना, 2- किसी से निंदा ,चुगली,ईर्ष्या नही करनी, 3- मेहनत करने में लापरवाही नही करनी ,4- गुरबाणी कंठ करना ( याद करना) , 5- दसवंड देंना ( अपनी कमाई का दसवां हिस्सा किसी जरूरतमंद की मदद करना )  ये प्रेणना दायक विचार दिए । 


खालसा मेरो रूप है ख़ास,

खालसे मह हौ करो निवास,

खालसा मेरो मुख है अंग,

खालसे के हौ सद - सद संग*


खालसा पंथ का स्थापना दिवस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी की अगुवाई में मनाया गया।

इस अवसर पर प्रधान सेवक चरनजीत सिंह ,जतिन्दर पाल सिंह, परमजीत सिंह, संतोष सिंह,जसवीर सिंह,सोनी, वरिंदर सिंह,  सुरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह,सतनाम सिंह महिलाओं में  मंजीत कौर,हरजीत कौर, हरविंदर कौर , जसपाल कौर,परमीत कौर, नवनीत कौर, सिमरन,खुशी, वीर सिंह उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को किया लहूलुहान
चित्र
त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग व कार्रवाई मढाई
चित्र
मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन
चित्र
हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम
चित्र
महिला शिक्षा मित्र ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र