चलती बाइक से गिरकर युवक गंभीर, कानपुर रेफर
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रारा गांव के समीप बाइक सवार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कठेरवा गांव निवासी बाबूलाल का 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार बाइक पर सवार होकर थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव अपनी बुआ के यहां गया था। वहां से वापस आते समय जब थाना क्षेत्र के रारा गांव के समीप पहुंचा तभी अचानक उसको चक्कर आ गया और वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।