वर्चस्व की लड़ाई मे पूर्व प्रधान की पिकअप से टक्कर मार कर की गई थी हत्याजीजा साले समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. फतेहपुर। वर्चस्व की लड़ाई मे पिकअप से एक्सीडेंट कर हत्या को दुर्घटना दिखाने की घटना का हुसैनगंज पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना मे शामिल साले जीजा समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन मे एसपी उदय शंकर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि औग थाना क्षेत्र के गोधरौली निवासी राहुल ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चीतीसापुर के रहने वाले अपने साले सोनू व छोटू के साथ मिलकर पूर्व प्रधान राम शरण की एक्सीडेंट कर हत्या को दुर्घटना दिखाने की साजिश रची थी। जिसके तहत राहुल ने अपने पडोसी के पिकअप से 4 अप्रैल को हुसैनगंज के जीजीआइसी स्कूल के पास गलत साइड मे जाकर बाइक सवार पूर्व प्रधान राम शरण की टक्कर मारकर हत्या कर दी थी। मामले मे परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। किन्तु जाँच के दौरान राहुल और उसके साले सोनू और छोटू के नाम सामने आए। आरोपियों की पूर्व प्रधान से पुरानी रंजिश है। मृतक ने 2023 मे खेत मे भैंस चले जाने के मामले मे सोनू के पिता की पिटाई भी की गई थी। जिसके चलते आरोपियों ने राम शरण की हत्या की योजना बनाई।
वर्चस्व की लड़ाई मे पूर्व प्रधान की पिकअप से टक्कर मार कर की गई थी हत्या

जीजा साले समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
.    
फतेहपुर। वर्चस्व की लड़ाई मे पिकअप से एक्सीडेंट कर हत्या को दुर्घटना दिखाने की घटना का हुसैनगंज पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना मे शामिल साले जीजा समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन मे एसपी उदय शंकर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि  औग थाना क्षेत्र के गोधरौली निवासी राहुल ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चीतीसापुर के रहने वाले अपने साले सोनू व छोटू  के साथ मिलकर पूर्व प्रधान राम शरण की एक्सीडेंट कर हत्या को दुर्घटना दिखाने की साजिश रची थी। जिसके तहत राहुल ने अपने पडोसी के पिकअप से 4 अप्रैल को हुसैनगंज के जीजीआइसी स्कूल के पास गलत साइड मे जाकर बाइक सवार पूर्व प्रधान राम शरण की टक्कर मारकर हत्या कर दी थी। मामले मे परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। किन्तु जाँच के दौरान राहुल और उसके साले सोनू और छोटू के नाम सामने आए। आरोपियों की पूर्व प्रधान से पुरानी रंजिश है। मृतक ने 2023 मे खेत मे भैंस चले जाने के मामले मे सोनू के पिता की पिटाई भी की गई थी। जिसके चलते आरोपियों ने राम शरण की हत्या की योजना बनाई।
टिप्पणियाँ