किसान की फरसे से कूचकर बेरहमी से हत्या
लाठी-डंडे और फरसे से सिर कूचा, सात पर रिपोर्ट
चना की फसल काटने को लेकर हुआ था विवाद
फतेहपुर। जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष से महिला-पुरुषों ने लाठी-डंडे और फरसे से हमला बोलकर एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव की स्थिति बन गई है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर लोदियानी गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे के करीब पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कस्बे के रहने वाले रामू हाड़ा (40) पुत्र इंद्रजीत पर दूसरे पक्ष के महिला पुरुषों ने लाठी-डंडे और फरसे से हमला कर दिया। बेरहमी से पिटाई करने के बाद युवक का सिर और मुंह कूचकर हत्या कर दी। सुबह-सुबह यह हत्या उस समय हुई जब खेत में मजदूर चना की फसल काट रहे थे। मजदूरी कर रहे लोग डर की वजह से मौके से भाग गए। हत्या की सूचना पर सीओ फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। हत्या के बाद से सभी हमलावर फरार चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर में एक व्यक्ति असोथर का है, जो कि अपनी बेटी-दामाद के घर पर रहता था। सुबह खेत में जमीनी विवाद और चना काटने को लेकर झगड़ा हुआ। हत्या के बाद सभी आरोपी मौक से फरार हो गए। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या की गई है। मृतक के भाई की पप्पू हाड़ा की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।