राष्ट्रीय सैनिक छात्र परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 51 जोडे परिणय सूत्र में बंधे

 राष्ट्रीय सैनिक छात्र परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 51 जोडे परिणय सूत्र में बंधे




कानपुर।राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक/अध्यक्ष अंकित शुक्ला द्वारा 51 कन्या विवाह महोत्सव के अंतर्गत दो पालियों में एक साथ 51 नव युगल जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई शुक्रवार को असोहा विकासखंड के मनिकापुर के परिसर में राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद अध्यक्ष अंकित शुक्ला द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खंड से 51 जोड़े एक साथ दांपत्य सूत्र में बंध गए जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करवाया गया विवाह समारोह में संस्था के कर्मचारियों ने सभी दूल्हों की अगुवाई करते हुए उन्हें मंच तक पहुंचाया जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज से मंत्रोच्चारण के बीच 51 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहना सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए। इस दौरान विवाह कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने जोड़ो को संबोधित कर उन्हें सुखी जीवन जीने के लिए अपनी जिंदगी में कभी भी नशा न करने और अपने परिवार को नशा मुक्त परिवार बनाए जाने के लिए संकल्प कराया एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि संस्था द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना जैसे कार्यक्रम जरुरतमंद परिवारो के लिए बेहद सहायक साबित हो रहे है इस योजना के तहत गरीब बेटियो का विवाह भी धूमधाम से संपन्न हो रहा है संस्था द्वारा प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते है जिसमे से 21 हजार की चेक कन्या के खाते मे व शेष राशि वर-वधु के विवाह संस्कार के साथ जोड़े को गृहस्थी के सामान कुलर गैस सिलेंडर फिज डबल बेड सिंगार दान बक्सा कुर्सी मेज अलमारी सिलाई मशीन अन्य उपहार में खर्च किए जाते है संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने भी कन्याओं को उपहार भेंट कर  आशीर्वाद देते हुए कहा कि अब कोई निर्धन कन्या पैसे के अभाव में कुंवारी नहीं रहेंगी क्योंकि उनकी शादी की जिम्मेदारी हमारी संस्था ने ली है 

बताया कि जो जोड़े इस बार किसी कारणवश सामूहिक विवाह पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए है वे आगे होने वाले सामूहिक विवाह मे पंजीकरण अवश्य करवा ले। विवाह समारोह में पहुँचे मेहमानों के लिए तरह तरह के स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की गई थी सामूहिक विवाह में पूर्व सैनिक क्षेत्रीय लोग सहित बड़ी संख्या में पहुँचे लोगो ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधुओ को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया जहां बैंड बाजों के साथ बारात निकाली गई जनाती बाराती लोगों की भारी भीड़ रही। रथ में  वर अपने परिवार के साथ सिर में पगड़ी बांधकर निकले थे। बारात शाम के समय अनिरुद्ध शुक्ला आश्रम होते हुये कुदीकापुर कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां देर रात सभी नौ जोड़ों का जयमाल कराया गया वर वध को आशीर्वाद दिए अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि आज विवाह बंधन में बंधे सभी बहनों से कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की शादी कराने के साथ ही दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराई को दूर करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा कन्या विवाह योजना संचालित की जा रही है।

टिप्पणियाँ